राघोपुर, सुपौल (बिहार)। कोडीनयुक्त कफ सिरप की एक्सयूवी कार से तस्करी पकड़ी है। थाना पुलिस ने अवैध कफ सिरप के साथ कारोबारी को पकड़ लिया है। राघोपुर पुलिस ने कुल 3,205 बोतलें प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की है। इनकी कुल मात्रा 320 लीटर से अधिक है।
यह है मामला
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। दरभंगा की ओर से सिमराही बाजार की ओर जा रही एक्सयूवी 500 को रोका। चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर भगाने की कोशिश की। पुलिस टीम ने तुरंत पीछा किया और उसे घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए चालक ने अपना नाम बबलू कुमार साह निवासी सुपौल बताया। भागने का कारण गाड़ी में कोडीन युक्त कफ सिरप लदा होना बताया। कार की तलाशी ली गयी। कार से कुल 13 प्लास्टिक के बोरों से 3205 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप मिला। इसकी कुल अनुमानित मात्रा 320 लीटर है। वाहन और आरोपी चालक बबलू कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है।










