बरेली (उप्र)। तीन दवा एजेंसी पर रेड कर 45 हजार का कफ सिरप जब्त किया गया है। नकली, नशीली और मिलावटी दवाओं पर नकेल कसने के लिए यह कार्रवाई हुई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने गली नवाबान और मॉडल टाउन में दबिश दी। अचानक हुई इस छापेमारी से दवा बाजार में खलबली मच गई। टीम ने तीन दवा एजेंसियों से करीब 45 हजार रुपये के नारकोटिक और कोडीन युक्त कफ सिरप की बिक्री रोक दी। साथ ही पांच ऐलोपैथिक दवाओं के सैंपल लेकर उन्हें वाराणसी लैब में भेजा है।

यह है मामला

एफएसडीए ने मैसर्स एक्सट्रीम हेल्थ सॉल्यूशन, मैसर्स पवन फार्मास्यूटिकल्स (गली नवाबान) और पवन फार्मास्यूटिकल्स (मॉडल टाउन) पर एक साथ दबिश दी। टीम ने औषधि विक्रय लाइसेंस, भंडारित दवाओं की गुणवत्ता, खरीदी-बिक्री का हिसाब जांचा।

औषधि निरीक्षक राजेश कुमार के मुताबिक टीम ने तीनों फर्मों से दो वर्षों का क्रय-विक्रय रिकॉर्ड मांगा है। कफ सिरप सहित पांच दवाओं के नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी। सभी मेडिकल स्टोरों की रिपोर्ट सहायक आयुक्त (औषधि) को भेजी जा रही है। इस कार्रवाई ने अब सभी दवा कारोबारियों में हडक़ंप मचा दिया है।