नई दिल्ली। डाबर इंडिया ने पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि पतंजलि के दंत कांति रेड ने उसके पैन फ्लेवर वाले रेड टूथपेस्ट की ट्रेड ड्रेस का उल्लंघन किया है।

कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद से पूछा कि क्या वह उत्पाद की दृश्य उपस्थिति को संशोधित कर सकती है। मामले की अगली सुनवाई 31 जनवरी को होगी। डाबर ने ट्रेड ड्रेस में समानता के लिए पतंजलि फूड्स की मूल कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ स्थायी निषेधाज्ञा की मांग की है।

डाबर ने कहा कि उसे समान उत्पादों के संबंध में पतंजलि आयुर्वेद की पिछली पैकेजिंग पर कोई शिकायत नहीं है। लेकिन, अब दोनों उत्पादों की व्यापारिक पोशाक में समानता के कारण उनके बीच अंतर बनाए रखना मुश्किल हो रहा है। गौरतलब है कि पतंजलि आयुर्वेद ने दिसंबर माह में पान फ्लेवर वाला दंत कांति रेड टूथपेस्ट लॉन्च किया था।