उरई (उप्र)। बेहोशी के इंजेक्शन की शिकायत पर सैंपल लेकर इसका वितरण रोक दिया गया है। सर्जरी के काम आने वाले बेहोशी के इस इंजेक्शन के रिएक्शन की शिकायत मिली थी।

इसके चलते औषधि निरीक्षक देवयानी दुबे ने जिला अस्पताल स्थित केंद्रीय औषधि भंडार कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने इंजेक्शन को मानक के अनुरूप नहीं पाया और इंजेक्शन का सैंपल लिया है। जांच रिपोर्ट आने तक इस इंजेक्शन के वितरण पर रोक लगा दी है।

बेहोशी के इंजेक्शन

इसके अलावा दो एंटीबायोटिक, एक ब्लड निकालने वाली दवा और एक कान के सनसनाहट वाली दवा के भी सैंपल लिए हैं। औषधि निरीक्षक ने केंद्रीय औषधि भंडार कक्ष के मुख्य फार्मासिस्ट शिवकुमार सोनी को दवाओं का रखरखाव व्यवस्थित रखने के आदेश दिए। उनहोंने बताया कि एक्सापयर दवा को अलग रखें और काउंटर पर दवा भेजने से पहले उसकी जांच जरूर कर लें।