नई दिल्ली। ड्रग रैकेट का भंडाफोड करने में दिल्ली पुलिस को सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच ने बड़े नशे के तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 54 हजार ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट्स बरामद हुई हैं। इनकी कीमत करीब 32 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में नशे के कारोबार करने वाले तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
यह है मामला
दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई करने वाला है। पुलिस ने मदनपुर खादर एक्सटेंशन में मेहक अपार्टमेंट, नूरानी मस्जिद के पास जाल बिछाया। मोहम्मद अबिद नाम का व्यक्ति वहां पहुंचा। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से एक बड़े कार्टन में छिपी 54 हजार टैबलेट्स बरामद हुईं।
पुलिस के मुताबिक जल्दी अमीर बनने की चाह में आरोपी ने ड्रग्स सप्लाई करने का धंधा शुरू कर दिया। उसने अपने साले मोहम्मद जावेद खान का नाम बताया जो इस धंधे में उसका साथी है। पुलिस ने कई जगह छापेमारी की लेकिन जावेद अब तक फरार है।
ऐसे सबूत मिले हैं कि जावेद ने व्हाट्सएप पर इन गोलियों की तस्वीरें भेजी थीं। दिल्ली पुलिस अब इस मामले में सिंडिकेट में शामिल लोगों का पता लगाने में जुटी हुई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है।