रायबरेली (उप्र)। दवा का सैंपल फेल मिलने पर फार्मा कंपनी पर केस दर्ज किया गया है। जांच में दवा अधोमानक मिलने के बाद कोर्ट में गुजरात की दवा कंपनी पर मुकदमा दर्ज किया है।
यह है मामला
ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने आलम मेडिकल स्टोर से एंटीबायोटिक दवा सिफेक्जी-200 का सैंपल लिया था। इसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा था। गुजरात की कंपनी की यह दवा मानकों पर खरी नहीं उतरी। जांच रिपोर्ट आने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा के निर्माता और विक्रेता से जवाब मांगा था। दुकानदार ने दवा का बिल प्रस्तुत कर दिया। इसी कारण उसे मुकदमे में शामिल नहीं किया गया।
जांच के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा कंपनी क्रश फॉर्मा के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह कई दवाओं के नमूने फेल हुए हैं। जल्द ही उनमें भी मुकदमा दर्ज कराएंगे।










