त्रिपुरा। ड्रग तस्करी का भंडाफोड़ कर 1 करोड़ की एस्कोफ कफ सिरप जब्त करने में सफलता मिली है। धलाई जिले के बेतबागान चौकी पर एक ट्रक से एस्कोफ की 57,000 बोतलें बरामद की गई हैं। इनकी कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है।

बताया गया कि एक ट्रक प्याज़ लेकर जा रहा था। नियमित जांच के दौरान अधिकारियों को वैध माल के नीचे एस्कोफ़ कफ सिरप की 190 बोरियाँ मिली। प्रत्येक बोरी में 300 बोतलें थीं। धलाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) उत्तम बनिक ने कहा कि गोपनीय सूचना के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने वाहन को रोका और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी ली।

ट्रक में सवार दो लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि एस्कोफ, एक कोडीन आधारित सिरप है और इसका अक्सर नशे के रूप में दुरुपयोग किया जाता है।