रतलाम (मध्य प्रदेश)। दवा फैक्ट्री पर छापेमारी कर 168 करोड़ की नशीली दवा मेफेड्रोन जब्त की गई है। यह कार्रवाई झाबुआ के मेघनगर में डायरेक्टोरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने की। दवा फैक्ट्री से 36 किलो पाउडर और 76 किलो लिक्विड रूप में कुल 112 किलो एमएमसी ड्रग्स जब्त की गई, जिसकी कीमत 168 करोड़ रुपए बताई गई है।
डायरेक्टर सहित 4 लोग गिरफ्तार
इस मामले में फैक्ट्री के डायरेक्टर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और आरोपयिों से पूछताछ की जा रही है। इस फैक्ट्री का कनेक्शन गुजरात से बताया जा रहा है। डायरेक्टोरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने मेघनगर स्थित एक फार्मा कंपनी में दबिश दी। यहां कार्रवाई करते हुए मेफेड्रोन के साथ डीआरआई की टीम ने मशीन और अन्य कच्चा पदार्थ भी जब्त किया है। इस फैक्ट्री को टीम ने सील कर दिया है।
इस फैक्ट्री के मालिक का नाम विजय बताया जा रहा है, जो गुजरात का रहने वाला है। 1 वर्ष पूर्व ही इस फैक्ट्री का संचालक बदला गया है। गौरतलब है कि फैक्ट्री से लिए गए सैंपल में मेफेड्रोन होने की पुष्टि हुई जोकि भारत में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।