चंडीगढ़। ड्रग्स कंट्रोलर ने मेडिकल स्टोर से नशीली गोलियां और कैप्सूल जब्त किए हैं। यह कार्रवाई सेक्टर-22ए स्थित फर्म मेसर्स मेडिकेयर पर की गई। ड्रग्स इंस्पेक्टर तेजिंदर सिंह और अमित लखनपाल की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में 2400 गोलियां और 400 कैप्सूल बरामद किए हैं। इनकी कीमत लगभग 82 हजार रुपये बताई गई है। दवा का यह स्टॉक बिना किसी खरीद और बिक्री रिकॉर्ड के मिला है।

ड्रग्स कंट्रोलर ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के तहत फर्म के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यूटी प्रशासन ने कहा है कि भविष्य में ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि शहर में दवाओं का गलत इस्तेमाल रोका जा सके और स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। गौरतलब है कि ऐसी दवाइयां बिना डॉक्टर के पुष्टि के बाजार में नहीं बेची जा सकती। नशेड़ी अधिक कीमत पर इन दवाओं को खरीद कर नशे के लिए इस्तेमाल करते हैं।