दावथ, सासाराम (बिहार)। मेडिकल स्टोर से नशीली दवा बरामद करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी दवा दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह है मामला
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मलियाबाग में एक दवा दुकान पर छापेमारी की। जांच के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा को जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने दवा दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार पंजियार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया था। टीम ने मलियाबाग-आरा रोड स्थित सरपंच मेडिकल स्टोर पर दबिश दी।
मौके से प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन डॉल्फिन 29 पीस, लिफोर्ट 880 पीस, एवील 260, टेंपल तथा डिस्पोवेन 50 पीस बरामद किए। स्टोर के मालिक रजनीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जब्त नशीली दवाओं की सूची तैयार कर जिला औषधि निरीक्षक को भेज दी गई है। वहीं गिरफ्तार दवा दुकानदार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के साथ गौतम कुमार, एएसआई राजीव कुमार, महिला पुलिस किमी कुमारी शामिल रही।










