लुधियाना (पंजाब)। नशीली टेबलेट्स की सप्लाई करने आए तस्कर को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। यह कार्रवाई सीआईए वन की टीम ने की। आरोपी बाहरी इलाकों से नशीली गोलियां लाकर महानगर में सप्लाई करने आया था और कनेट कट के पास गाड़ी से पेटी उतारते समय पकड़ा गया।

यह है मामला

सीआईए वन की टीम गश्त कर रही थी तो आरोपी को शक की बिनाह पर चेक किया। इसी दौरान उसके पास से 43 हजार नशीली गोलियां बरामद की गई। थाना साहनेवाल में इस मामले में हरियाणा करनाल के गांव मुस्ताबाद के रहने वाले कृष्ण कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार गांव कनेट इलाके में गश्त के दौरान देखा कि कनेट कट पुल के पास आरोपी महिंद्रा बलैरो में से पेटी उतार रहा था। शक होने पर आरोपी को रोक कर पेटी की जांच की तो उसमें से नशीली गोलियां बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी से गोलियां सप्लाई के लिए दस्तावेज मांगे तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह नशीली गोलियां भारी मात्रा में किस व्यक्ति से लाया था और आगे किसको सप्लाई की जानी थी।