श्रीगंगानगर। नशीली गोलियों की तस्‍करी में ई-रिक्शा चालक अरेस्ट िकया गया है। पुलिस ने नशीली दवाओं की एक बेहद बड़ी खेप बरामद की है। जयपुर से कोरियर के नाम पर भेजी गई यह खेप एक नामी कोरियर कंपनी के ऑफिस में पहुंची थी। आरोपी इसे ई-रिक्शा पर लादकर ले जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।

यह है मामला

सदर थाना प्रभारी सुभाषचंद्र ढील ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. कोरियर ऑफिस में जयपुर से संदिग्ध पार्सल की डिलीवरी आई है. पुलिस ने ऑफिस के आसपास निगरानी शुरू कर दी. एक ई-रिक्शा चालक बड़े-बड़े पार्सल लेकर ऑफिस से निकला. पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर पार्सलों से कुल 35 हजार प्रेगाबलीन कैप्सूल और 95 हजार टैपेंटाडोल गोलियां बरामद हुई.

बाजार में प्रेगाबलीन की 10 कैप्सूल वाली एक स्ट्रिप की कीमत लगभग 170 रुपये और टैपेंटाडोल की एक गोली की कीमत 15 रुपये से अधिक है. जब्त की गई पूरी खेप की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है.

गिरफ्तार त्रिलोकाराम चक 71 आरबी, रायसिंहनगर का रहने वाला है. वह वर्तमान में श्रीगंगानगर शहर में किराए के मकान में रहता है. ई-रिक्शा चलाकर अपनी आजीविका चलाता है. उसने स्वीकार किया कि उसे पूरी तरह पता था कि पार्सल में नशीली गोलियां और कैप्सूल भरे हैं. ये दवाएं किसे और कहां डिलीवर करनी थीं, इसकी जांच की जा रही है. आरोपी के मोबाइल फोन से कई संदिग्ध नंबर बरामद हुए हैं.