मूरतगंज, कौशांबी। मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी के दौरान एक्सपायर दवाइयां पाई गई हैं। यह कार्रवाई कस्बे के मुख्य चौराहा स्थित दो मेडिकल स्टोर पर सहायक आयुक्त औषधि संजय ने की। छापेमारी के दौरान उनकी टीम में कौशाम्बी के औषधि निरीक्षक सुनील कुमार रावत भी शामिल रहे।

यह है मामला

औषधि निरीक्षक ने बताया कि मूरतगंज स्थित कुमार मेडिकल स्टोर और रमेश चंद्र एंड ब्रदर्स में नकली, एक्सपायर और नशीली दवाएं बेचे जाने की शिकायत मिली थी। इसके चलते मौके पर दबिश दी गई। जांच में नशीली दवाएं तो नहीं मिली, लेकिन एक्सपायर दवाएं जरूर बरामद की गई हैं।

नियमों के अनुरूप इनका रखरखाव नहीं किया गया था। दोनों मेडिकल स्टोर से करीब 10 हजार रुपये की एक्सपायर दवाएं मिली हैं। इन दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि दोनों स्टोर से एंटीबायोटिक, वेटनरीबोलस समेत चार दवाओं के सैंपल लिए गए हैं। फिलहाल दोनों आरोपी मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस दिया गया है। जांच में सैंपल फेल पाए जाने पर दवा दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।