मुरादाबाद। मेडिकल स्टोर पर छापामारी कर एक्सपायरी दवाएं बरामद करने का मामला प्रकाश में आया है। औषधि निरीक्षकों की टीम ने हरथला रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर पर रेड की और एक्सपायरी दवाएं जब्त कर तीन सैंपल लिए हैं।
यह है मामला
औषधि विभाग के सहायक आयुक्त को एक्सपायरी दवाएं बेचने संबंधी शिकायत मिली थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और हिमगिरी कॉलोनी हरथला स्टेशन रोड स्थित सर्वेश कुमार के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इस दौरान निरीक्षकों ने स्टोर पर कई अनियमितताएं पकड़ीं। निरीक्षक उर्मिला वर्मा ने बताया कि जांच में इंसानों के अलावा जानवरों की भी एक्सपायरी दवाएं मिली हैं।
इसके चलते दवाओं के तीन सैंपल लिए गए। स्टोर से करीब 35 हजार की दवाएं जब्त की गईं। पूछताछ में पता चला कि दो साल से दुकानदार लाइसेंस के बिना ही मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहा था। इस मामले में सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दुकानदार को चेतावनी दी गई है कि वह किसी प्रकार की दवा नहीं बेचे, वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी।