लंदन। वजऩ घटाने (Weight Loss) वाली नकली दवाइयों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। ब्रिटेन के दवा नियामक ने बिना लाइसेंस वाली वजऩ घटाने वाली दवाओं की सबसे बड़ी ज़ब्ती की है। यह फ़ैक्ट्री एली लिली के मौनजारो में पाए जाने वाले घटक वाले टीके बनाती थी।

नियामकों ने नकली और अनियमित वजऩ घटाने वाली दवाओं की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है। इनकी तस्करी दुनिया भर में हो रही है। इन्हें अवैध रूप से ऑनलाइन और भूमिगत नेटवर्क के ज़रिए बेचा जा रहा है।

मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी ने कहा कि उसने 2,000 इंजेक्शन पेन ज़ब्त किए हैं। इन पर टिर्ज़ेपेटाइड (एली लिलीज़) का लेबल लगा है। कच्चे रसायनों के साथ-साथ हज़ारों खाली पेन भी ज़ब्त किए गए। एली लिली ने कहा कि यह कार्रवाई लोगों की जान जोखिम में डालने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ एक सीधा प्रहार है। जो लोग नकली या कालाबाज़ारी वाली दवाइयाँ खरीदते हैं, उन्हें यह जानने का कोई तरीका नहीं है कि उनमें वास्तव में क्या है। एली लिली ने एमएचआरए की कार्रवाई की सराहना की।