आगरा। नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर करोड़ों की दवाओं के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स टीम ने थाना सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम में फैक्ट्री पर की।

यह है मामला

एंटीनार्कोटिक्स टीम को सूचना मिली कि जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम में नकली दवा की फैक्ट्री चलाई जा रही है। टीम ने फैक्टरी पर छापा मारा और दवा माफिया सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से बरामद नकली दवाओं की कीमत 4.5 करोड़ रुपये बताई गई है। इसके अलावा टीम को यहां से करोड़ों रुपये की मशीन भी बरामद हुई हैं। बरामद दवाओं और मशीन आदि की कीमत आठ करोड़ तक आंकी गई है।

शास्त्रीपुरम के मोहम्मदपुर में की गई इस छापेमारी में एक बिल्डिंग के बेसमेंट में यह फैक्ट्री चलाई जा रही थी। टीम ने यहां से भारी मात्रा में पैरासीटामोल और एल्पोजोलम सहित कई नकली दवाओं का जखीरा बरामद किया है। टीम ने यहां से दवा माफिया विजय गोयल सहित दस लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।