बरेली (उप्र)। नकली दवाओं के गिरोह का भंडाफोड़ कर 5.50 लाख की दवाएं जब्त की हैं। नकली दवाओं के इस सिंडिकेट का खुलासा हैप्पी मेडिकोज से बरामद जखीरे से हुआ है। हैप्पी मेडिकोज के संचालक को कार्रवाई की भनक लग गई। वह इन दवाओं को आगरा के बंसल मेडिकोज को लौटाने के लिए बाबा ट्रांसपोर्ट तक पहुंच गया। औषधि विभाग की टीम ने उसे वहीं दबोच लिया। 5.50 लाख रुपये की संदिग्ध दवाएं जब्त किए हैं और नौ सैंपल जांच के लिए लखनऊ स्थित प्रयोगशाला में भेजे हैं।

यह है मामला

सहायक आयुक्त औषधि संदीप कुमार ने बताया कि बरेली के कारोबारियों ने काफी मात्रा में नकली दवाओं को ठिकाने लगा दिया है। सूचना मिली कि हैप्पी मेडिकोज का संचालक सुनील कुमार बाबा ट्रांसपोर्ट के जरिये दवाओं की खेप आगरा भेजने वाला है। इस पर सुबह नौ बजे से ही टीम लगा दी गई थी। वहां से जखीरा बरामद कर टीम ने बाबा ट्रांसपोर्ट के मालिक हैप्पी मेडिकोज के संचालकके बयान भी दर्ज किए। जांच में पाया गया है कि हैप्पी मेडिकोज ने ये दवाएं आगरा के बंसल मेडिकोज से ही खरीदी हैं। इनकी कीमत 5.50 लाख रुपये है।

जब टीम बाबा ट्रांसपोर्ट पर पहुंची तो प्रतिष्ठान बंद था। थोड़ी देर बाद ट्रांसपोर्ट खुला। सुबह 11 बजे एक व्यक्ति चार पेटियों में दवाएं लेकर वहां पहुंचा तो टीम ने उसे दबोच लिया। हैप्पी मेडिकोज के मालिक सुनील को कॉल कर मौके पर बुलाया। इनपुट के आधार पर 16 फर्मों की जांच की गई है। सभी के प्रतिष्ठान से संदिग्ध दवाएं बरामद हुई हैं। इन दवाओं को सूचीबद्ध कर उन्हें जब्त किया गया है। सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।