बदायूं (उप्र)। मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर नकली दवाएं सीज की गई हैं। आगरा से बदायूं में नकली दवाओं की सप्लाई की गई थी। इन नकली दवाओं के सैंपल फेल हो चुके थे। ड्रग विभाग ने दहगवां के सौरभ मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर नकली दवाएं सीज कीं। चार सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

यह है मामला

डीएम के आदेश पर ड्रग विभाग की मंडलीय टीम ने दहगवां के सौरभ मेडिकल स्टोर पर रेड कर दवाएं सीज कर दीं। चार सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। आगरा की फव्वारा बाजार स्थित बंसल मेडिकल एजेंसी पर 22 अगस्त को एसटीएफ व औषधि विभाग की टीम ने छापा मारा था। उसमें नकली दवा ऐसी जिनका सैंपल फेल था, वह पकड़ी गईं हैं। इसी आधार पर बरेली-बदायूं में सप्लाई के तार खोजते हुए टीम ने दहगवां में छापा मारा।

मेडिकल स्टोर संचालक सौरभ गुप्ता ने होलसेल का लाइसेंस दिखाया। ड्रग टीम ने दवाओं के बिल मांगे और स्टाक चेक किया। इस दौरान टीम को मेडिकल स्टोर से आगरा की बंसल एजेंसी कंपनी की इलेगिरा की दवाएं मिली हैं। यह दवाएं आगरा की बंसल एजेंसी पर फेल सैंपल वालीं थीं और बदायूं को सप्लाई की गई थीं। टीम ने यहां फेल दवाओं के बैच नंबर को चेक किया।

काफी दवाएं बिक चुकी थीं। करीब 4139 रुपये की दवाएं सीज कर दी गईं। यहां दूसरे बैच की दवाइयां भी मिली हैं। वहीं टीम ने अपनी रिपोर्ट मंडलीय अधिकारियों व डीएम-एडीएम को दी है। टीम ने दहगवां में छापामारी की तो सौरभ गुप्ता के मेडिकल स्टोर से दवा पकड़ी गई। दवा को सीज कर दिया है और अन्य चार दवाओं के सैंपल प्रयोगशाला भेजे हैं।