कोलकाता । विदेशी ब्रांडेड के नाम पर बनी 6.6 करोड़ की नकली दवाइयां जब्त करने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने औषधि नियंत्रण निदेशालय, पश्चिम बंगाल के साथ संयुक्त रूप से की। टीम ने एक होलसेल फर्म पर छापा मारकर 6.6 करोड़ रुपये की नकली दवाएं जब्त की। कंपनी की मालिक महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केयर एंड क्योर फॉर यू नाम की फर्म पर मारे गए छापे में कैंसर रोधी, मधुमेह रोधी और अन्य दवाइयां जब्त की गईं। इनके नकली होने का संदेह है। इन दवाओं पर आयरलैंड, तुर्की, बांग्लादेश और अमेरिका सहित विभिन्न देशों में निर्मित होने का लेबल लगा था। जांच टीम ने कई खाली पैकिंग सामग्री भी बरामद की है। सीडीएससीओ के ईस्ट जोन विंग के ड्रग्स इंस्पेक्टर ने होलसेल फर्म के मालिक को गिरफ्तार कर लिया, जिसे अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि यह कार्रवाई अगस्त में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की घोषणा के बाद की गई है।