कालपी, महाराष्ट्र। सर्फ एक्सेल डिटर्जेंट व लेक्मे ब्रांड के नकली सौंदर्य प्रसाधन जब्त किए गए हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट के रिसीवर की अगुवाई में आई टीम ने टरननगंज की एक दुकान में रेड कर इन्हें जब्त किया।

यह है मामला

नामी गिरामी ब्रांडों की बाजार में मांग बढऩे पर मुनाफाखोर उनकी नकल के उत्पाद बनाकर बेचने लगते हैं। ऐसे ही एक मामले का खुलासा नगर में हुआ है। कंपनियों के अनुरोध पर बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा गठित टीम ने टरननगंज स्थित काजल जनरल स्टोर पर पुलिस बल के साथ छापा मारा।

उन्हें दुकान से सर्फ एक्सल व लेक्मे कंपनी के बड़ी संख्या में नकली उत्पाद मिले हैं। कंपनी के प्रतिनिधि सुनील जादौन के अनुसार काफी दिनों से बाजार में इस कंपनी के उत्पादों की मांग घट रही थी। इस पर कंपनी ने एजेंटों के जरिये सर्वे कराया था। इस दौरान विभिन्न स्थानों से उत्पाद ले गए थे। कंपनी की प्रयोगशाला में उनकी जांच हुई तो वह नकली मिले। इस पर कंपनी ने बॉम्बे हाईकोर्ट शिकायत दर्ज कराई थी।