धनबाद। ब्रांडेड दवा कंपनियों के नकली रैपर छपते हुए पकड़े गए हैं। बेकारबांध में मल्टीनेशनल ब्रांडेड दवा कंपनियों के रैपर एक प्रिटिंग प्रेस में छापे जा रहे थे। इसका खुलासा दिल्ली से धनबाद पहुंची ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज की टीम ने किया। आरोपी प्रेस संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।
यह है मामला
ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज की टीम धनबाद पहुंची और पुलिस के सहयोग से बेकारबांध में प्रिटिंग प्रेस में दबिश दी। मौके पर प्रिटिंग प्रेस में धड़ल्ले से कंपनी के नकली स्टीकर बनाए जा रहे थे। पुलिस ने तत्काल प्रिंटिंग प्रेस के संचालक सत्यम नगर बरवाअड्डा निवासी अनूप कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
मौके से कुल सात दवा कंपनियों के 42600 पीस स्टीकर और 400 पीस रैपर बरामद किए गए। सभी सामग्री को जब्त कर धनबाद थाना को सौंप दिया है। वहीं ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज के मुख्य जांचकर्ता प्रदीप झा की शिकायत पर धनबाद थाना में प्रिटिंग प्रेस के संचालक अनूप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।