वसई (महाराष्ट्र)। एफडीए ने अवैध मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की है। खाद्य एवं औषध प्रशासन (एफडीए) ने रुग्णालय (अस्पताल) की एक कमरे में अवैध रूप से चल रही दवा दुकान का भंडाफोड़ किया। टीम ने इस अवैध स्टोर से करीब 85,000 रुपए की दवाइयां जब्त कीं। यह अवैध मेडिकल स्टोर एक बारहवीं पास व्यक्ति चला रहा था।
जांच में पता चला है कि यह व्यक्ति पिछले 7-8 महीनों से बिना किसी वैध लाइसेंस के दवाइयों की बिक्री कर रहा था। उसने एक अस्पताल में कमरा किराए पर लेकर वहीं से दवाओं की अवैध बिक्री शुरू कर दी। एफडीए को जब इस अवैध गतिविधि की जानकारी मिली तो उन्होंने पहले गुप्त जांच की।
एक व्यक्ति को प्रिस्क्रिप्शन लेकर उस दुकान पर भेजा। वहां से उसे बिना किसी लाइसेंस के दवाइयां बेच दी गईं। इसके तुरंत बाद एफडीए की टीम ने छापा मारा और 85,000 रुपए मूल्य की दवाएं जब्त कर लीं। एफडीए के सहायक आयुक्त महेश गाडेकर ने बताया कि जब्त दवाओं में से दो सैंपल लिए हैं। इस मामले में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ जांच की जा रही है और कोर्ट में मामला दर्ज किया जाएगा।