नई दिल्ली। गंजापन के इलाज की दवा के आखिरी टेस्टिंग में सकारात्मक परिणाम मिले हैं। इसके बाद से स्विस स्टॉक एक्सचेंज मे लिस्टेड कंपनी के शेयर ने तेजी दिखाई है। इस दवा कंपनी के शेयर एक हफ्ते में करीब 40 फीसदी चढ़ चुके हैं। कंपनी ने गंजेपन (अंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया) के इलाज के लिए एक दवा बनाई है। कंपनी ने इस दवा के फेज 3 टेस्टिंग के नतीजे जारी किए हैं।
इसमें हेयर ग्रोथ होने की संभावना ज्यादा देखी गई है। इस दवा के शानदार नतीजे निवेशकों को खूब पसंद आए हैं। क्लीनिकल रिपोर्ट्स में भी इस दवा को लेकर पॉजिटिव संकेत दिखाई दे रहा है। इस कारण इसके शेयरों में शानदार तेजी जारी है।
फार्मा कॉस्मो ने कहा कि उसके तीसरे चरण के परीक्षण में हेयर ग्रोथ में महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिला। इससे यह किसी भी सामयिक बाल झडऩे के उपचार के लिए अंतिम चरण का अध्ययन है। यह परीक्षण लगभग 1,500 रोगियों पर किया गया। टेस्टिंग में क्लैस्कोटेरोन ने टारगेटेड एरिया में बालों की संख्या में उल्लेखनीय ग्रोथ दिखाई। इनमें से एक स्टडी में प्रभावशाली परिणाम सामने आए। इससे दवा की व्यावसायिक क्षमता में निवेशकों का विश्वास और मजबूत हुआ। अगर मंजूरी मिल जाती है, तो क्लैस्कोटेरोन पहली ऐसी टॉपिकल दवा बन सकती है जिससे गंजेपन की समस्या दूर हो सकती है।










