लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। कोडीनयुक्त कफ सिरप के दुरुपयोग मामले में 128 फर्मों पर एफआईआर (FIR) की गई हैं। राज्य सरकार ने नशे के अवैध कारोबार पर अब तक की सबसे कड़ी कार्रवाई की है।

यह है मामला

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने कई जिलों में छापेमारी की। इस दौरान लाखों रुपये मूल्य की अवैध नशीली दवाएं जब्त की हैं। 128 एफआईआर दर्ज की गई हैं और आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

सीएम योगी के निर्देश के बाद प्रदेशभर में कफ सिरप, नकली दवाओं के अवैध स्टॉक पर कार्रवाई शुरू हुई है। अनेक जिलों में छापेमारी अभियान लगातार जारी है। लाखों की अवैध दवाएं अब तक सीज की जा चुकी हैं। संदिग्ध रिकॉर्ड मिलने पर दो दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर्स की बिक्री पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। नॉरकोटिक्स की अवैध सप्लाई चेन को तोडऩे के लिए गहन दस्तावेज जांच की जा रही है।