फरीदाबाद (हरियाणा)। गर्भपात की दवा बेचने के आरोप में तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर एसजीएम नगर थाना की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान दानिश, बिलाल और आरीफ के रूप में हुई है। पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच में जुटी है।

यह है मामला

स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि बिलाल नामक युवक गर्भपात की दवाई खरीदकर लाता है और उसे ऊंचे दामों पर बेचता है। सूचना के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीम गठित की गई। टीम में स्थानीय पुलिस को भी शामिल किया गया।

इसके बाद एक महिला को गुप्त ग्राहक बनाकर दवाई खरीदने के लिए आरोपी के पास भेजा। आरोपी बिलाल ने महिला ग्राहक से अगले दिन बडख़ल मार्ग स्थित एक धार्मिक स्थल के पास आने को कहा। बताए स्थान पर जब महिला दवाई लेने के लिए पहुंची तो आरोपी ने उसे 1500 रुपये में गर्भपात की दवाई दी। दवाई लेते ही महिला ने घात लगाए बैठे पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम को ईशारा कर दिया। इसके बाद संयुक्त टीम ने आरोपी बिलाल को मौके से काबू किया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि एक दवाई दुकान पर कार्यरत दानिश नामक युवक से एक हजार में रुपये में दवाई खरीद कर लाता है। वह दवाई को 1500 से 2000 रुपये में आगे बेचता है। पुलिस ने बिलाल की निशानदेही पर आरोपी दानिश को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है।