ज्ञानपुर (भदोही)। कफ सिरप बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालक पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिले में कोडीनयुक्त कफ सिरप की भारी मात्रा में अवैध खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है। चार मेडिकल स्टोर से इसकी बिक्री की गई है। औषधि एवं खाद्य प्रशासन विभाग ने भदोही के मर्यादपट्टी स्थित महेंद्र मेडिकल एजेंसी के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। जांच के समय तीन दुकानें बंद होने पर उनके क्रय-विक्रय पर रोक लगाई है और इनके लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की गई।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें बताया गया कि औषधि निरीक्षक लखनऊ संदेश मौर्य ने ईमेल भेजी थी। सूचना मिली कि फर्म मेसर्स मेगा लॉजिस्टिक्स कानपुर ने फर्म मेसर्स महेेंद्र मेडिकल एजेंसी मर्यादपट्टी को कफ सिरप बेची है। सिरप की 100 एमएल की 8640 बोतलें और प्रतिबंधित प्यूरोक्सावीन के 302 बॉक्स बेचे गए हैं। इसके चलतेक मेडिकल स्टोर की जांच की गई। वहां फर्म के प्रोपाइटर संजीव गुप्ता मौजूद मिले। उन्होंने दवाओं के विक्रय को स्वीकार किया, लेकिन मौके पर दवाएं नहीं मिलीं। बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाएं बेचने पर मुकदमा दर्ज कराया गया। इसी तरह श्री गुरुदेव मेडिकल एजेंसी अमवा कला, ओपी फार्मा तियुरी महराजगंज, राजेंद्र एंड संस परसीपुर चौरी में भी सिरप व प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की गई है। वहां पर जांच करने गए तो दुकानें बंद मिलीं। इस पर तीनों दुकानों के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी गई है। इन दवा दुकानों के निलंबन की सिफारिश की गई। औषधि निरीक्षक ने कहा कि बिलों का सत्यापन एवं जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।










