गुवाहाटी : गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज (Guwahati Medical college) में 45 वर्षीय एक मरीज का पहला अस्थि-मज्जा प्रतिरोपण सफलतापूर्वक किया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि किसी निजी अस्पताल में अस्थि-मज्जा प्रतिरोपण की लागत करीब 8-10 लाख रुपये है, जबकि जीएमसीएच में यह दो लाख रुपये है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएमसीएच के रुधिरविज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. जीना भट्टाचार्य की अगुवाई में विशेषज्ञों की एक टीम ने कुछ दिन पहले यह ऑपरेशन किया। इसके बाद मरीज को छुट्टी दे दी गयी।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति में कहा, यह पहली बार है कि जीएमसीएच ने अस्थि-मज्जा प्रतिरोपण किया और यह सफल रहा।

उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार गरीबों के लिए उनके पहुंच में स्वास्थ्य सेवाएं लाने जा रही है।