नई दिल्ल्ी। हेयर लॉस दवा फिनास्टराइड से साइड इफेक्ट होने की चेतावनी दी गई है। एफडीए ने व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाले बाल झडऩे वाले उत्पाद के जेनेरिक वर्जन को लेकर अलर्ट जारी किया है। यह दवा अक्सर हिम्स और कीप्स जैसे लोकप्रिय टेलीहेल्थ ब्रांड्स द्वारा वितरित की जाती है।

एफडीए ने 32 प्रतिकूल घटनाओं की रिपोर्ट का हवाला दिया है जिसमें कंपाउंडेड टॉपिकल फाइनास्टराइड उत्पाद शामिल हैं। यह संभावित रूप से उपभोक्ताओं को जोखिम में डाल रहे हैं। इन घटनाओं में नपुंसकता, चिंता, आत्महत्या का विचार, ब्रेन फॉग, अवसाद, थकान, अनिद्रा, कम कामेच्छा और अंडकोष में दर्द आदि शामिल हैं। यह अलर्ट विशेष रूप से फाइनास्टराइड के स्प्रे-ऑन फॉर्मूलेशन को लक्षित करता है और जो ओरल दवा प्रोपेसिया में भी पाया जाने वाला सक्रिय घटक है।

एफए के अनुसार इन टॉपिकल वर्ज़न को आधिकारिक मंज़ूरी नहीं मिली है और इनके लिए कोई व्यापक सुरक्षा डेटा जमा नहीं किया गया है। फिलहाल केवल ओरल फाइनास्टराइड उत्पाद प्रोस्कार और प्रोपेसिया को ही मंजूरी मिली हुई हैं।