डूंगरपुर (राजस्थान)। मकान में चल रहे अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग ने रेड की। यह मामला शहर के प्रगति नगर में रवि अस्पताल का है। एक घर में 2 कमरों में 9 बेड लगाकर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। खुद को डॉक्टर कहने वाले भरत खत्री के पास इस संबंध में कोई कागजात भी नहीं मिले। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने उसे सील कर दिया है।

यह है मामला

एडिशनल सीएमएचओ डॉ. विपिन मीणा ने बताया कि प्रगतिनगर में एक 2 मंजिला घर में रवि अस्पताल चल रहा था। इसकी शिकायतें मिल रही थी। एक टीम बनाकर मौके पर भेजी गई। अस्पताल के 2 अलग-अलग कमरों में 9 बेड लगे हुए मिले। मरीजों की जांच के लिए एक प्राइवेट लैब भी मिली। वहीं, कई अवैध एलोपैथिक दवाइयां भी मिली। अस्पताल संचालक से मांगे जाने पर वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके चलते टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है। फिलहाल आगामी कार्रवई की जा रही है।