बासोपट्टी, मधुबनी (बिहार)। नशीली दवा की भारी मात्रा में तस्करी का मामला पकड़ में आया है। यह कार्रवाई 48वीं वाहिनी एसएसबी खौना बीओपी ने की। नशीली व प्रतिबंधित दवाएं जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
उप-कमांडेंट विवेक कुमार ओझा को गुप्त सूचना मिली थी। सीमा चौकी खौना के अंतर्गत सीमा स्तम्भ संख्या 278/15 के नजदीक विशेष तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं जब्त की और एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार धंधेबाज बासोपट्टी थाना के खौना गांव निवासी राज किशोर सहनी है। आरोपी ने नशीली दवाओं को नेपाल में अवैध रूप से बेचने के इरादे से एकत्र करने की बात स्वीकारी है। कार्यवाहक कमांडेंट हरेंद्र सिंह ने बताया कि सीमा क्षेत्र को नशे के अवैध कारोबार से मुक्त रखना एसएसबी की प्राथमिकता है।