कोलकाता। अस्पताल में अवैध रूप से खून बेचने के मामले का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मामला मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का है। इस संबंध में मालदा के पुलिस अधीक्षक प्रदीप यादव ने बताया कि पहली गिरफ्तारी 21 अगस्त को हुई थी और अब तक कई नए खुलासे हो चुके हैं।
यह है मामला
पहली गिरफ्तारी में मिरचक बाट-ताली के निवासी मोहम्मद अलीम शेख और साहापुर के खूदू दास को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद अतगामा के निवासी रदीउल मोमिन और सासन घाट रोड, रघुनाथगंज के निवासी तनबीर इकबाल की गिरफ्तारी हुई। फिर सुजापुर गोयसबारी के हामिदुर रहमान को हिरासत में लिया गया।
पुलिस के अनुसार अब अन्य तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। इनमें मालंचा पल्ली के दर्पण घोष उर्फ नंटू, बीएस रोड के अमित साहा, और मालंचा पल्ली के सुप्रियो दे उर्फ छोटन मामा शामिल हैं।