खरखौदा, सोनीपत (हरियाणा)। अवैध दवा फैक्टरी पर रेडकर कच्चा माल, मशीन और दवा सील की गई है। यह कार्रवाई खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीम ने गांव फिरोजपुर बांगर में बिना लाइसेंस चल रही दवा फैक्टरी पर की।
फैक्टरी में रेड के दौरान एंटीबायोटिक दवाओं का उत्पादन होता मिला। टीम ने मशीन, कच्चा माल और तैयार दवा को सील कर दिया।
यह है मामला
एफडीए टीम को अवैध फैक्टरी के संचालन की सूचना मिली थी। सूचना के तहत टीम ने सिरसा निवासी योगेश को पकड़ा, जो फैक्टरी की देखरेख करता है। योगेश ने बताया कि राजस्थान निवासी मनोज फैक्टरी का मालिक है। जांच में सामने आया कि यहां हिमाचल की तीन कंपनियों की दवाएं बनाई जा रही थीं। टीम ने दवा की गुणवत्ता जांच के लिए छह सैंपल लिए हैं।
ये दवाएं की गईं सील
टीम को मौके से पेंटाप्राजोल, सिफैक्जीम-200 (माइकोसेफ-एलबी 200), एजिथ्रोमाइसीन-200 (रिक-200) और एमोक्सी प्लस क्लेवम एट दवा मिली। इन दवाओं व इनके बॉक्स पर महाराष्ट्र के मुम्बई ठाणे में संचालित मैक्स सेल लाइफ केयर, हिमाचल के जिला सोलन, तहसील नालागढ़ स्थित पैराडाक्स फार्मास्युटिकल्स कंपनी के निर्माण व मार्केटिंग भी अंकित है।
ये रहे टीम में शामिल
टीम में वरिष्ठ औषधि नियंत्रक अधिकारी राकेश दहिया, औषधि नियंत्रक अधिकारी संदीप हुड्डा, मुंशी राम और औषधि नियंत्रक अधिकारी पवन शामिल रहे।