लखीमपुर खीरी (उप्र)। पीयूष मेडिकल एजेंसी से नशीली दवा के अवैध कारोबार की पुष्टि हुई है। गोला की पीयूष मेडिकल एजेंसी पर अक्तूबर में छापेमारी की गई थी। इस दौरान बरामद हुई नशीली दवाओं के मामले में दस्तावेजों का सत्यापन पूरा हो गया। इसमें नशीली दवा के अवैध व्यापार की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिला औषधि निरीक्षक ने फर्म स्वामी पर मुकदमा दर्ज कराया है।

जिला औषधि निरीक्षक बबीता रानी ने बताया कि गोला की फर्म पीयूष मेडिकल एजेंसी का निरीक्षण किया था। इसमें फर्म ने कोडीनयुक्त कफ सिरप एवं नॉरकोटिक्स दवाओं की आपूर्ति/विक्रय अन्य राज्यों में भी की थी।

अयोध्या औषधि निरीक्षक आलोक कुमार द्विवेदी ने फर्म का निरीक्षण किया। पता चला कि फर्म स्वामी ने वर्ष 2024-25 और 2025-26 में भारी मात्रा में नॉरकोटिक्स दवाओं का क्रय-विक्रय किया है। फर्म द्वारा प्रस्तुत बिल, अभिलेख फर्जी साबित हुए। जिला औषधि निरीक्षक ने फर्म स्वामी सरोज कुमार मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।