गुमला (झारखंड)। अवैध नशीली दवाइयां बरामद की गई हैं। गुमला पुलिस ने दो मकानों पर रेडकर प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ ही कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने टोटो थाना के फोरी अटरिया गांव स्थित दो घरों पर छापेमारी की और अवैध तरीके से रखी प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की हैं।
यह है मामला
पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर अटरिया गांव में छापेमारी की गई। इसमें एक व्यक्ति के घर से काफी मात्रा में अवैध कफ सिरप की बरामदगी की गई। वहीं एक अन्य के घर से सात बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की हैं। हालांकि पुलिस द्वारा स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में कुछ लोग अभियुक्तों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही घर से मिली प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बड़ी खेप की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। इस दौरान गुमला पुलिस व टोटो पुलिस के अलावा दूसरे विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।