ग्रेटर नोएडा। अवैध अस्पताल पर छापेमारी के दौरान भारी अनियमितताएं पाई गई, जिसके चलते उक्त अस्पताल को सील कर दिया गया है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. जैस लाल के नेतृत्व में की यह कार्रवाई की गई।

यह है मामला

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी-2 के एक अवैध अस्पताल पर छापेमारी की। जांच में पता चला कि यह अस्पताल बिना पंजीकरण के चलाया जा रहा था। वहीं, अस्पताल के पास आवश्यक फायर एनओसी और मेडिकल बायोवेस्ट के निस्तारण की सुविधाएं भी नहीं थीं।

संचालक को दिए गए थे नोटिस

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गौर सिटी-2 में सरस्वती अस्पताल में छापेमारी की। इस अस्पताल के संचालक को पहले भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस दिया जा चुका था, लेकिन उसने कोई सुधार नहीं किया। अस्पताल में आग की सुरक्षा व्यवस्था की कमी और अग्निशमन विभाग द्वारा भी उसे पूर्व में नोटिस दिया गया था। पिछले कुछ समय में जब भी स्वास्थ्य विभाग की टीम छापेमारी के लिए पहुंची तो अस्पताल को बंद पाया। इस बार स्वास्थ्य विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की और अस्पताल को सील कर दिया।