छिबरामऊ (उप्र)। थेरेपी कैंप के नाम पर चल रहे अवैध अस्पताल का भंडाफोड़ हुआ है। कन्नौज के छिबरामऊ में नेशनल हाईवे पर स्थित संत गेस्ट हाउस में यह कार्रवाई हुई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर लाखों रुपए की दवाएं और मशीनें जब्त की हैं।
यह है मामला
मरीजों से अधिक पैसे वसूलने की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की। कैंप में 200 रुपए के रजिस्ट्रेशन के नाम पर मरीजों से हजारों रुपए वसूले जा रहे थे। एक दिन में 212 मरीजों का इलाज किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचते ही कर्मचारी मौके से फरार हो गए।
पता चला कि स-साफी दवाखाने के नाम से चल रहे इस कैंप का नेटवर्क कासगंज, भोगांव, मैनपुरी और फर्रुखाबाद तक फैला हुआ था। यहां लोगों को लालच देकर उनसे अवैध वसूली की जाती थी। डा. प्रशांत दीक्षित ने बताया कि डॉक्टर को छोडक़र सभी सामान जब्त कर लिया है। इस रैकेट के मास्टरमाइंड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।