किशनगंज (बिहार)। अवैध मेडिकल स्टोर पर रेड कर दवाइयां जब्त करने का मामला सामने आया है। ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने खगड़ा कालू चौक के समीप एक दवा दुकान में छापेमारी की।
यह है मामला
ड्रग्स कंट्रोल विभाग को बिना लाइसेंस के दवा दुकान संचालन की सूचना मिली थी। इस पर ड्रग्स विभाग की टीम खगड़ा कालू चौक के पास सदर पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने दवा दुकान पर जांच की। दवा दुकान का संचालक मौके पर मौजूद नहीं था। टीम ने सभी दवाओं को जब्त कर लिया। टीम में ड्रग्स इंस्पेक्टर राजकुमार रंजन, ड्रग्स इंस्पेक्टर संजय कुमार पासवान शामिल थे। जांच के दौरान सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन भी मौजूद रहे। ड्रग्स इंस्पेक्टर राजकुमार रंजन ने बताया कि उक्त दवा दुकान में किसी प्रकार का बोर्ड भी नहीं लगा हुआ था। यह दवा दुकान किराए के निजी मकान में चल रही थी।










