कानपुर (उप्र)। मेडिकल स्टोर पर छापेमारी का मामला प्रकाश में आया है। औषधि विभाग की टीम ने इंदिरानगर में भारत केमिस्ट मेडिकल स्टोर पर रेड की। जांच के दौरान यह स्टोर बिना लाइसेंस के चलता मिला। इस कारण दवाएं जब्त कर दो दवाओं के सैंपल लिए गए हैं।

यह है मामला

ड्रग इंस्पेक्टर ने इंदिरानगर में भारत केमिस्ट मेडिकल स्टोर पर रेड की। जांच के दौरान स्टोर संचालक मो. अमान से लाइसेंस मांगा। वह इसे दिखाने में कामयाब नहीं हो सके। इसके चलते मेडिकल स्टोर में रखीं 16 हजार कीमत की दवाएं जब्त कर ली गईं। वहीं दो दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस चल रहा था।

एलर्जी की दवा और मल्टी विटामिन के सैंपल लिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि कोडीन और दूसरी नशीली दवाएं नहीं मिली हैं। इस साल अब तक बिना लाइसेंस संचालित तीन मेडिकल स्टोर पकड़े गए हैं।