लखनऊ (उप्र)। मेडिकल एजेंसी पर रेड कर कफ सिरप की अवैध तस्करी का खुलासा हुआ है। जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय की टीम ने शहर के नामी गिरामी प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। यहां नकली और नशीली दवा गैंग के अंर्तराज्यीय कनेक्शन का खुलासा हुआ है।
टीम ने यहां से 18.28 लाख कोडिन युक्त फेंसेडिल कफ सिरप की बिक्री का रिकॉर्ड जब्त कर लिया है। खुलासा हुआ है कि 18000 कोडिन युक्त फेंसेडिल कफ सिरप की खरीद और बिक्री की गई है। इसकी अनुमानित लागत 40.68 लाख आंकी गई है। इस मामले की पूरी रिपोर्ट प्रदेश शासन को भेजी जा रही है। वहां से निर्देश मिलते ही संबंधित फर्म के मालिक की गिरफ्तारी भी कराई जा सकती है।
यह है मामला
स्पेशल टीम ने मुफ्ती मोहल्ला स्थित फर्म एसएन मेडिकल एजेंसी की जांच की। इस फर्म द्वारा 18000 कोडिन युक्त फेंसेडिल कफ सिरप की खरीद और बिक्री की गई है। इसकी अनुमानित लागत 40.68 लाख आंकी गई है। खरीद और बिक्री बिल का सत्यापन तक दवाओं की खरीद पर रोक लगाई गई है। जांच में पाया कि सिर्फ इस जिले में 18.28 लाख फेंसेडिल कफ सिरप की अवैध तस्करी की गई है। इसका अनुमानित मूल्य 41.1 0 करोड़ रुपये बताया गया है। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर उक्त फर्म का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की जाएगी।










