नई दिल्ली। फार्मा और बायोटेक में सहयोग बढ़ाने पर भारत-स्विट्जरलैंड एकजुट हुए हैं। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने स्विट्जरलैंड की आर्थिक मामलों की राज्य सचिव हेलिन बुडलिगर आर्टिएडा के साथ बैठक की। इसमें भारत के फार्मा सेक्टर में निवेश संभावनाओं और सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा हुई। आर्टिएडा स्विस फार्मा उद्योग के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत दौरे पर हैं।

भारतीय स्वास्थ्य क्षेत्र की मजबूती का लाभ उठाते हुए स्विस फार्मा कंपनियों के निवेश अवसरों पर चर्चा केंद्रित रही। भारत और EFTA देशों के बीच Trade and Economic Partnership Agreement (TEPA) के तहत हुई प्रगति पर भी चर्चा की गई।

इसके तहत EFTA देशों ने 100 प्रतिशत non-agricultural products पर बाजार पहुंच और Processed Agricultural Products पर शुल्क रियायतें दी हैं। समझौता अगले 15 वर्षों में भारत में 100 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की बाध्यकारी प्रतिबद्धता भी प्रदान करता है. इससे लगभग एक मिलियन प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। TEPA भारतीय निर्यातकों को विशेष इनपुट तक बेहतर पहुंच देगा और अनुकूल व्यापार एवं निवेश वातावरण तैयार करेगा। इससे भारतीय माल के निर्यात में वृद्धि होगी और सेवाओं के क्षेत्र को नए बाजारों में अवसर मिलेंगे।