नई दिल्ली। भारतीय फार्मा कंपनियां ट्रंप टैरिफ से बेअसर रहेंगी। ट्रंप ने बीते दिवसा दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ की है। यह भले ही थोड़े समय में फार्मा शेयरों के लिए नकारात्मक पहलू हो सकता है। लेकिन इसका असर भारत की फार्मा कंपनियों पर ज्यादा नहीं होने वाला है।

दरअसल, Dr Reddys, Sun Pharma, Lupin और Aurobindo फार्मा जेनरिक दवाएं बनाते हैं। साथ ही इनके प्लांट भी अमेरिका में मौजूद हैं। इस वजह ट्रंप इन पर टैरिफ नहीं लगाएंगे। वहीं सन फार्मा और बायोकॉन अमेरिका में प्रमुख ब्रांडेड कंपनियां हैं। बायोकॉन ने इस महीने ही अमेरिका में एक नया संयंत्र चालू किया है। यह टैरिफ जोखिम से सुरक्षित रूप से बाहर है। वहीं, सन फार्मा पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। बता दें कि अमेरिका की ट्रंप सरकार ने 1 अक्टूबर से कुछ नए टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने की घोषणा की है।

अब पेटेंट की हुई दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ लगेगा। जेनरिक दवाएं इससे बाहर रखी गई हैं। यूरोपीय यूनियन के साथ हुई डील में 15 फीसदी फार्मा टैरिफ तय किया गया था। अब सवाल ये है कि क्या इससे यूरोपीय दवा कंपनियों को इस 100त्न टैरिफ से राहत मिलेगी। एशिया में सिंगापुर और भारत फार्मा निर्यात में सबसे आगे हैं। भारत की अधिकतर दवाएं जेनरिक होती हैं। उसे फिलहाल इस टैरिफ से नुकसान नहीं होगा।