चंडीगढ़। अवैध मेडिकल डिवाइस की दुकान पर रेड कर 8 लाख के इन्फ्यूजन पंप जब्त किए गए हैं। यूटी प्रशासन ने बिना लाइसेंस वाली चिकित्सा उपकरण की दुकान पर दबिश दी और 8,00,000 रुपये के 1,050 आयातित इन्फ्यूजन पंप जब्त किए।

यह है मामला

औषधि नियंत्रण विभाग ने सीडीएससीओ, बद्दी के अधिकारियों के साथ मिलकर जेडीएस इन्फोटेक पर छापेमारी की। टीम ने 1,050 आयातित इन्फ्यूजन पंप ज़ब्त किए। ये बिना वैध आयात औषधि और बिक्री लाइसेंस के आयात किए गए थे। इनकी कीमत लगभग 8,00,000 रुपये आंकी गई है। आगे की कार्यवाही केंद्रीय औषधि नियंत्रण विभाग (सीडीएससीओ), नई दिल्ली द्वारा की जा रही है।

यूटी प्रशासन ने कहा कि सरकार ने कई चिकित्सा उपकरणों को लाइसेंसिंग/पंजीकरण के दायरे में ला रखा है। इनककी बिक्री या खरीद में लगे सभी हितधारकों को सलाह दी जाती है कि वे आवश्यक पंजीकरण या दवा लाइसेंस प्राप्त करें।