नई दिल्ली। ट्रामाडोल दवा के अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली और गोरखपुर से तीन तस्कर गिरफ्तार किए हैं। इनके कब्जे से प्रतिबंधित दवा ट्रामाडोल के 2,160 कैप्सूल बरामद किए हैं। ये दवाइयां गोरखपुर के भालोटिया मार्केट से दिल्ली के भागीरथ पैलेस मार्केट में भेजी जाती थीं। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शाहदरा के हरीश, सोनिया विहार के गौतम सिंह और गोरखपुर के अमित गोयल के रूप में हुई है।

यह है मामला

उपायुक्त हर्ष इंदौरा के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। पता चला कि दवा सप्लायर हरीश नामक तस्कर तीस हजारी कोर्ट के पास ट्रामाडोल कैप्सूल देने आने वाला है। सूचना पर टीम गठित की गई और कोर्ट परिसर के पास जाल बिछाया। आरोपित हरीश को 2,160 प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

उसकी निशानदेही पर भागीरथ पैलेस में दवा दुकानदार गौतम सिंह और गोरखपुर के भालोटिया मार्केट से दवा दुकानदार अमित गोयल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में हरीश ने बताया कि वह 1990 से दवाओं की आपूर्ति का काम कर रहा है। उसे इसी तरह के एनडीपीएस मामलों में दो बार गिरफ्तार किया जा चुका है। बीते वर्ष जेल से बाहर आने के बाद, उसने भागीरथ पैलेस में एक छोटी सी दुकान खोली और आयुर्वेदिक दवाइयां बेचना शुरू कर दिया। अधिक पैसा कमाने के लिए, उसने गौतम से प्रतिबंधित दवाइयां खरीदना शुरू कर दिया।

वह गोरखपुर के अमित के संपर्क में आया, जिसने उसे ट्रामाडोल कैप्सूल की आपूर्ति शुरू की। हरीश को भी अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया। अमित गोयल गोरखपुर के प्रसिद्ध भालोटिया मार्केट में दवाइयां बेचता था और गौतम को थोक मूल्य पर दवाइयां देता था। गौतम ने उसे ट्रामाडोल की व्यवस्था करने के लिए कहा था। प्रतिबंधित दवाओं को कूरियर के माध्यम से गौतम सिंह को भेजना शुरू कर दिया।