Cow Urine: लंबे वक्त से हम यही सुनते आए हैं कि गौमूत्र (Cow Urine) बहुत ही लाभदायक होता है। इससे कई गंभीर बीमारियों का इलाज होता है। खासकर आयुर्वेद में गौमूत्र को अमृत के समान बताया गया है। लेकिन हाल ही में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (Indian Veterinary Research Institute) के रिसर्च में दावा किया है कि गौमूत्र इंसान के लिए हानिकारक है। IVRI ने जो शोध किया है उसमें पाया है कि ताजा गोमूत्र में संभावित रूप से हानिकारक बैक्टीरिया हो सकते हैं जिनका सेवन करने से व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। किसी भी व्यक्ति को सीधे गौमूत्र पीने से बचना चाहिए इससे उसका स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
गौमूत्र (Cow Urine) से पेट में संक्रमण होने की संभावना
रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि गाय नहीं भैंस का मूत्र ज्यादा प्रभावी है। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (Indian Veterinary Research Institute) में पीएचडी कर रहे छात्रों के साथ संस्थान के भोज राज सिंह के नेतृत्व में किए गए रिसर्च में यह पाया कि गायों और सांडों के मूत्र में एस्चेरिचिया कोलाई की उपस्थिति के साथ करीबन 14 प्रकार के हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं जो किसी भी इंसान के पेट में संक्रमण का कारण बन सकते हैं, इसलिए किसी को भी सीधे इससे बचना चाहिए।
महामारी विज्ञान विभाग के प्रमुख ने कहा कि भैंस और मनुष्यों के 73 मूत्र के नमूनों के एनालिसिस से पता चलता है कि भैंस के मूत्र में जीवाणुरोधी गतिविधि गायों की तुलना में कहीं अधिक बेहतर थी।
मनुष्यों के लिए गौमूत्र की सिफारिश नहीं की जा सकती
महामारी विज्ञान विभाग के प्रमुख ने कहा कि हमने स्थानीय डेयरी फार्मों से तीन प्रकार की गायों साहीवाल, थारपारकर और विंदावानी (क्रॉस ब्रीड) के नमूने इकट्ठे किए साथ ही भैंस और मनुष्यों के नमूने भी लिए गए। शोध में सामने आया कि स्वस्थ्य व्यक्तियों के मूत्र से बड़ा अनुपात संभावित रोगजनक बैक्टीरिया ले जाता है। शोध से यह निष्कर्ष निकलता है कि किसी भी स्थिति में मनुष्यों को गौमूत्र लेने की सिफारिश नहीं की जा सकती है।
शोधकर्ता ने कहा कि गौमूत्र को जीवाणुरोधी कहा जाता है लेकिन यह बात सच नहीं है, हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी यह टिप्पणी गौमूत्र के लिए नहीं है।
ये भी पढ़ें- DCGI ने ड्रग कंट्रोलर्स और फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिखा