कुशीनगर (उप्र)। पथरी के ऑपरेशन का झांसा देकर मरीज की किडनी निकाल ली गई। भेद खुलने पर अस्पताल बंद कर संचालक फरार हो गया। यह कोटवा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल का मामला है। एसपी ने प्रशिक्षु सीओ बसंत सिंह से प्रारंभिक जांच कराई। जांच रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल संचालक और दलाल पर केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह है मामला
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द उपाध्याय टोला निवासी अलाउद्दीन ने एसपी को शिकायत दी। बताया कि उसके पेट में तेज दर्द हुआ था। उसने महराजगंज के एक अस्पताल में दिखाया। अल्ट्रासाउंड में किडनी में पथरी होने की बात सामने आई। डॉक्टर ने ऑपरेशन से पथरी निकलवाने की सलाह दी। वहां उसे खर्च अधिक लगा। दो-तीन दिन बाद उसे एक दलाल मिला। उसने अपना नाम तार मोहम्मद बताया। बेहद कम खर्च में ऑपरेशन कराने की बात कही और वह उसे कोटवा बाजार के निजी अस्पताल ले गया।
वहां अस्पताल संचालक इमामुद्दीन निवासी मोतीछपरा मिले। वहां 14 अप्रैल को संचालक ने उसका ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद हालत बिगडऩे पर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सुधार न होने पर परिजन उसे लखनऊ ले गए। वहां अल्ट्रासाउंड कराया तो एक किडनी गायब होने की जानकारी मिली। एसपी के निर्देश पर इमामुद्दीन निवासी मोतीछपरा और तार मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर, केस दर्ज होते ही संचालक अस्पताल बंद कर फरार हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल पहुंची तो वहां ताला बंद था। संचालक या स्टाफ खोजने के बाद भी नहीं मिले। इसके बाद टीम ने अस्पताल पर नोटिस चस्पा किया।