बैंगलुरु। कैंसर हॉस्पिटल चेन हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेट (एचसीजी) को लेकर बड़ी डील होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार प्राइवेट इक्विटी फर्म केकेआर ने इस कैंसर हॉस्पिटल चेन की बहुसंख्यक हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई है।

बता दें कि सीवीसी कैपिटल ने साल 2020 में इस हॉस्पिटल चेन में 1,049 करोड़ रुपये का निवेश करके कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदी थी। सूत्रों के अनुसार हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेट (एचसीजी) को खरीदने के लिए कई प्लेयर्स ने दिलचस्पी दिखाई है। लेकिन केकेआर इन सबको पीछे छोड़ते हुए संभावित खरीदार के रूप में उभरी है। केकेआर ने प्रस्तावित हिस्सेदारी बिक्री के लिए सीवीसी कैपिटल के साथ एक एक्सक्लूसिव समझौते पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं।

गौरतलब है कि सीवीसी कैपिटल के पास हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज की करीब 60.36 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मौजूदा बाजार भाव पर इस हिस्सेदारी की कीमत करीब 3,613.97 करोड़ रुपये है। अगर इसे खरीदने की डील करने में सफल रहती है, तो इसे पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास मौजूद 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए अनिवार्य ओपन ऑफर करना पड़ेगा।