शिमला (हप्र)। कोक्रेक्स कफ सिरप बेचने वाली कंपनी की जमीन अस्थायी रूप से जब्त कर ली गई है। यह कार्रवाई ईडी ने हरियाणा के पानीपत में मौजूद एक करोड़ रुपये की औद्योगिक जमीन पर की है। जमीन सिरमौर पांवटा की कंपनी विदित हेल्थकेयर की है। कार्रवाई धनशोधन निवारण कानून के तहत की गई है। ईडी ने बताया कि उसने जम्मू जोन में एनसीबी की ओर से दर्ज मामले के आधार पर जांच शुरू की थी।

विदित हेल्थकेयर ने खांसी की इस दवा को नशे के रूप में इस्तेमाल करने वालों तक पहुंचाया। साल 2018 से 2024 के बीच कंपनी ने करीब 16.74 करोड़ की कोडीन सिरप सप्लाई की। इसे दिल्ली के निकेत की ओर से संचालित इकाइयों एसएस इंडस्ट्रीज, कांसल इंडस्ट्रीज, नोवेता फार्मा, कान्सल फार्मा, एनके फार्मास्यूटिकल्स को भेजा। इसी सप्लाई का एक हिस्सा श्रीनगर के रईस अहमद तक पहुंचा। इसके बाद बड़ी मात्रा में दवा बरामद हुई। ईडी के अनुसार, विदित हेल्थकेयर ने अवैध कारोवार से करीब 2.92 करोड़ का मुनाफा कमाया। फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।