मध्यप्रदेश के जिले भर में लंबी वायरस (Lumpy Skin disease) से संक्रमित मवेशियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसमें कई ऐसे मवेशी दम तोड़ चुके हैं।
इस वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित गाय हो रही हैं। ऐसे में इनकी रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने अभियान शुरू किया है। शाहपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में गली-गली घूमकर गांव गांव पर दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
वहीं संक्रमित गायों को एंटीबायोटिक क्रीम भी लगाई जा रही है। इसके साथ ही लोगों को जागरूक कर अपना पर ध्यान न देने के लिए भी आग्रह किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने सभी पशुपालकों और कौन से अनुरोध किया कि क्षेत्र में कहीं भी वायरस से संक्रमित पशु दिखाई दे तो तुरंत संपर्क करें।
उनके उपचार की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने स्वस्थ्य पशुओं से अलग रखने के लिए कहा।