लखनऊ : यूपी में जानवरों में लम्पी वायरस (Lumpy virus) की बीमारी की जांच के लिए उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार पीलीभीत से इटावा तक 300 किलोमीटर लंबी इम्यून बेल्ट बनाने की योजना बना रही है।

पांच जिलों के 23 ब्लॉक से गुजरने वाली इम्यून बेल्ट 10 किमी चौड़ी होगी। इसको लेकर पशुपालन विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टास्क फोर्स लम्पी वायरस (Lumpy virus) से संक्रमित जानवरों की ट्रैकिंग और इलाज का काम संभालेगी। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार विभाग की ओर से इम्यून बेल्ट के तहत निगरानी के लिए एक विशेष प्रवर्तन दल का गठन किया जाएगा।

इससे पहले 2020 में भी मलेशिया में जानवरों के संक्रमण को रोकने के लिए इसी तरह का प्रयास किया जा चुका है, इसके परिणाम भी बेहद सकारात्मक रहे हैं।

आपको बता दें कि यूपी के 23 जिलों में फैल चुका है। इनमें से सबसे ज्यादा मामले अलीगढ़, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में सामने आए हैं। वहीं मथुरा, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, मेरठ, शामली और बिजनौर में यह वायरस तेजी से फैल रहा है।

अब तक राज्य के 2,331 गांवों की 21,619 गायें लम्पी वायरस की चपेट में आ चुकी हैं, जिनमें से 199 की मौत हो चुकी है, जबकि 9,834 ठीक हो गई हैं।