Paytm के साथ MargPay की सफल शुरुवात के बाद ये अगला बड़ा कदम होगा
250 डिस्ट्रीब्यूटर 2,000 रिटेलर को डिलीवरी करने के लिये लगभग 750 डिलीवरीबोय रखता है जो न केवल पैसे की बर्बादी है अपितु फसल कटाई के समय व्यापर की लड़कों पर डिपेंडेंसी के कारण व्यपारिक नुकसान भी है।
ShipOnClick 250 से 7500 Marg Erp डिस्ट्रीब्यूटर वाले सभी शहरों के डिलीवरी सिस्टम की चकबंदी करेगा और 35₹ कि डिलीवरी को 8₹ में रेटेलर तक पहुचायेगा, वो भी पेमेंट व ब्रेकेज/एक्सपायरी के अप्रूवल रिटर्न सिस्टम के साथ। शुरुवात में यह दिन में 3 बार डिलीवरी से शुरु कर के हर घंटे डिलीवरी तक ले जाने का प्रवधान है।
Marg की eRetail App से ऑर्डर्स लाये जायेंगे जो आज भी 10 लाख आर्डर महीने अपने डिस्ट्रीब्यूटर तक पहुचा रहा है, Marg Erp उसको बिल में परिवर्तित करेगा जिस पर आज भी 20 बिलियन बिल साल में बनाये जाते हैं, जिसे ShipOnClick के इंटीग्रेटेड सिस्टम से कनेक्ट कर के सुगमता से रीटेलर तक पहुचाया जायेगा
ShipOnClick पूरी तरह से Marg Erp में इंटिग्रेटेड होगा जिस से डिस्ट्रीब्यूटर को कुछ नया न सीखना पड़े और डिस्ट्रीब्यूटर Marg Erp से ही अपनी डिलीवरी का स्टेटस जान सकें व उसे ट्रैक कर सके। शुरुवात 1 शहर से की जायेगी और सिस्टम्स के पूर्णतः सफल होने पर इसे पूरे भारत में लॉच किया जायेगा।
आप सब के सहयोग इस कि सफलता के लिये अत्यंत आवश्यक होगा, जैसा कि आप सभी जानते हैं Marg के Eco सिस्टम में किसी कॉरपोरेट घराने के लिये कोई जगह नही है, इस लिये MargPay व ShipOnClick की सभी सुविधायें केवल आम डिस्ट्रीब्यूटर को ही उपलब्ध होंगी।